सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल को एक पत्र भेज कर हत्या किये जाने की धमकी दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी पाल ने उनको मिले धमकी भरे पत्र की जानकारी दी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और कहा कि भाजपा प्रत्याशी पाल को पहले से ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
पाल को मिले धमकी भरे पत्र में बनवारीलाल एवं सुरेन्द्र प्रसाद लिखा है। मगर पत्र में हत्या की धमकी के कारण का उल्लेख नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 23:40