TMC ने भाजपा के साथ गठजोड़ से किया इनकार

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करने के अनुमान के बीच तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ चुनाव पश्चात गठबंधन से आज इनकार किया।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन से यहां जब प्रेस ट्रस्ट ने पूछा कि एग्जिट पोलों के अनुसार सरकार बनाने जा रहे राजग को यदि बहुमत के लिए सीटें कम पड़ जाती है और वह तृणमूल से संपर्क करता है तो क्या वह उसका समर्थन करेगी, उन्होंने कहा, ऐसे गठबंधन को समर्थन करने का सवाल ही नहीं पैदा होता।

उन्होंने कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 19 सीटें हासिल करने वाली तृणमूल इस बार ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी। पिछली बार वह कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी जबकि इस बार वह अकेले अपने बलबूते पर लड़ी है।

उन्होंने कहा, तीन साल में ममता बनर्जी सरकार द्वारा किए गए अच्छे काम का पुरस्कार मिलेगा। 2009 में बंगाल में हम कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। इस बार हम अकेले अपने बलबूते पर चुनाव में उतरे। हम पांच साल पहले की तुलना में इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, May 13, 2014, 20:27
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 20:27
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?