ज़ी मीडिया ब्यूरोकोलकाता: टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर उनकी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमले तेज कर दिए हैं।
इस सिलसिले में टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी अपने फायदे के लिए किसी भी नेता के खिलाफ निजी हमले करने में लगे हुए हैं। उन्होंने मोदी को हठी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि मोदी को ममता के खिलाफ पेंटिंग पर दिए गए बयान को लेकर सावर्जनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस ने मांग की कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार ममता बनर्जी की पेंटिंग की बिक्री पर अपनी टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या मानहानि मामले का सामना करें। मुकुल ने कहा कि मोदी तानाशाह के प्रतीक है।
गौर हो कि मोदी ने ममता की चित्रकारी प्रतिभा की व्यंग्यात्मक तरीके से प्रशंसा करते हुए कहा था कि आपकी पेंटिंग चार लाख, आठ लाख या 15 लाख रुपये में बिका करती थी लेकिन क्या कारण है कि आपकी एक पेंटिंग 1.80 करोड़ रुपये की बिकी।
इस हमले को तेज करते हुए दूसरे टीएमसी नेता सोमेन मित्रा ने कहा है कि मोदी के हाथ कई लोगों के खून से सने है और उन्हें ममता के खिलाफ ऐसे बयान देने का अधिकार नहीं है। तृणमूल महासचिव ने कहा, ‘ऐसा शख्स हमारी नेता की ईमानदारी पर शक कर रहा है और निजी हमले कर रहा है जिसके हाथ गुजरात दंगों के खून से रंगे हैं।’
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नरेंद्र मोदी के ताजा हमलों का जवाब देते हुए उन्हें ‘गुजरात का कसाई’ करार दिया था।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किया, ‘गुजरात के कसाई बंगाल में आसमान से उतरे हैं। उनके पास बंगाल के विकास मॉडल का कोई जवाब नहीं है। इसलिए, (वह) निजी हमले कर रहे हैं। ओ ब्रायन की ओर से मोदी की आलोचनाओं से पहले आज गुजरात के मुख्यमंत्री ने श्रीरामपुर की रैली में ममता बनर्जी पर फिर से निशाना साधा था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, April 28, 2014, 13:36