फिरकापरस्ती और वंशवाद से बचने के लिए बसपा को वोट दे मुसलमान :मायावती

बाराबंकी/सीतापुर : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज खुद को मुसलमानों की सबसे बड़ी खरख्वाह बताते हुए कहा कि सूबे में उनकी पार्टी ने ही सबसे ज्यादा मुसलमानों को चुनाव का टिकट दिया है और मुल्क को फिरकापरस्ती एवं वंशवाद से बचाने के लिए बसपा को एकमुश्त वोट देना चाहिए।

मायावती ने बाराबंकी और सीतापुर में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कहा कि इस बार प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में बसपा ने 19 सीटों पर मुसलमानों को टिकट दिया है। इतनी बडी तादाद में किसी दूसरी पार्टी ने मुस्लिमों को टिकट नही दिये है। उन सीटों पर वहां दलित एवं पिछडे वर्ग के लोग भी उन मुस्लिम उम्मीदवारों को ही वोट देंगे। उन्होंने कहा कि मुल्क को फिरकापरस्त ताकतों और वंशवाद से बचाना है तो मुसलमानों को बसपा के पक्ष में एकजुट होकर वोट देना जरूरी है।

मायावती ने कहा कि साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के जिम्मेदार नरेन्द्र मोदी को रोकना होगा। अगर वह प्रधानमंत्री बन गये तो देश सांप्रदायिकता की चपेट में आ जाएगा। इसके लिए हमारे मुस्लिम समाज के महत्वपूर्ण योगदान की जरूरत है। वे सपा कांग्रेस और अन्य पार्टियों को अपना मत देकर उसे व्यर्थ करेंगे तो इससे भाजपा को ही फायदा होगा। वे एकजुट होकर बसपा को वोद दे ताकि उन्हें मोदी की सांप्रदायिकता और कांग्रेस तथा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के वंशवाद से छुटकारा मिल सके।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की सांप्रदायिकता कांग्रेस के कुशासन और सपा की गुण्डागर्दी से बचने के लिए सभी वर्गों को मिलकर मेरे रूप में दलित की बेटी को प्रधानमंत्री बनाना होगा तभी दलितों - गरीबों सवर्णो के साथ देश का विकास संभव होगा।

मायावती ने पिछले साल सितम्बर में भड़के मुजफ्फरनगर दंगों पर कहा कि इस दंगे में जानमाल को काफी नुकसान पहुंचा है। बिगड़ी कानून व्यवस्था से प्रदेश का विकास ठप हो गया है। जबकि बसपा के शासन में बेहतर विकास हुआ था। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में गुण्डों और माफियाओं को जेल के अन्दर कर दिया गया था। परिणामस्वरूप प्रदेश में दंगे लूटपाट चोरी व बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ शून्य था। यदि केन्द्र में हमारी सरकार बनी तो सर्वजन सुखाय के आधार पर प्राथमिकता से कार्य किया जायेगा।

बसपा प्रमुख ने जनता को आगाह किया कि वह विपक्षी पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र से आप सावधान रहे। किसी भी पार्टी ने घोषणा पत्र के आधार पर जनता से किये गये वादे पूरे नहीं किये है। जनता के किसी भी समस्या का पार्टियांे ने समाधान नही किया मात्र प्रलोभन भरे वादे ही किये है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 21:33
First Published: Sunday, April 20, 2014, 21:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?