लोकसभा चुनाव: गुड़गांव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

गुड़गांव : गुड़गांव सीट पर चुनाव के लिए मंगलवार को प्रचार अभियान समाप्त हो गया। इस सीट से आप नेता योगेंद्र यादव, भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। 10 अप्रैल को यहां मतदान होने वाला है।

इस निर्वाचन क्षेत्र से कुल 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें बावल, बादशाहपुर, नूह, रेवाड़ी, फिरोजपुर झिरका, पटौदी, सोहणा और पुन्हाना नौ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा इलाके में एक और महत्वपूर्ण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मेवात है जहां मुस्लिम समुदाय की बहुलता है और यह अन्य निर्वाचन क्षेत्रों की तुलना में विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है।

क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी शेखर विद्यार्थी ने कहा कि हमने चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 10:26
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 10:26
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?