हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव आम चुनाव में तेलंगाना क्षेत्र के मेडक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। निवर्तमान लोकसभा में महबूबनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले राव राज्य विधानसभा चुनाव में मेडक जिले के गजवेल विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
उनकी बेटी कविता को निजामाबाद लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। टीआरएस ने आज लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। तेलंगाना क्षेत्र में 17 लोकसभा और 119 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव 30 अप्रैल को होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 15:15