TRS ने मेरी ‘पीठ में छुरा घोंपा’: राहुल गांधी

TRS ने मेरी ‘पीठ में छुरा घोंपा’: राहुल गांधीहैदराबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उनकी पार्टी में विलय से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के इंकार को ‘पीठ में छुरा घोंपना’ करार दिया और बताया कि इसके प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने उन्हें किस तरह ‘धोखा’ दिया।

राहुल ने राव का नाम लिये बगैर देर शाम निजामाबाद जिले के दिचपल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘तेलंगाना विधेयक पारित होने के बाद एक दिन वह मेरे घर आए। वह मेरे कमरे में बैठे और तेलंगाना को पृथक राज्य की मंजूरी के लिए सोनियाजी का धन्यवाद दिया। उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया और मेरे साथ चलने का वादा दिया।’ \

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बाद में मुझे गले लगाया और अपना वादा दोहराया। और, कमरे से बाहर निकलने के बाद, वह अपने शब्दों से पलट गये। यह आपको गले लगाने और फिर पीठ में छुरा घोंपने की तरह है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 23:17
First Published: Monday, April 21, 2014, 23:17
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?