बिहार में मतदान से पहले विस्फोट, CRPF के दो जवान शहीद

बिहार में मतदान से पहले विस्फोट, CRPF के दो जवान शहीदमुंगेर : बिहार में गुरुवार सुबह माओवादियों द्वारा किए गए एक बम विस्फोट में जमुई संसदीय सीट के एक मतदान केंद्र जा रहे सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए।

खड़गपुर के डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ और बिहार पुलिस का दल दो जीपों में सवार होकर जा रहा था। भीमबंध जंगल के प्रवेश स्थल के समीप सवालाख बाबा मंदिर के पास पुल के नीचे लगाए गए आईईडी में माओवादियों ने विस्फोट कर दिया और जवान विस्फोट की चपेट में आ गए। सीआरपीएफ के दो घायल जवानों ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। तीन अन्य घायलों को राज्य की राजधानी पटना से करीब 170 किमी दूर मुंगेर जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रंजन ने बताया कि यह घटना जमुई (अजा, सुरक्षित) सीट पर मतदान शुरू होने से ठीक डेढ़ घंटा पहले, सुबह करीब 5 बज कर 30 मिनट पर हुई। जमुई संसदीय सीट से लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला जदयू के नेता और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी तथा राजद के सुधांशु शेखर भास्कर से है।

जमुई सहित बिहार की छह संसदीय सीटों पर आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। सभी छह सीटें जमुई, औरंगाबाद, सासाराम, गया, नवादा और कराकट राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। माओवादियों ने पहले ही यहां चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 09:00
First Published: Thursday, April 10, 2014, 09:00
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?