मोदी PM बने तो उनके साथ काम करने को इच्छुक है ब्रिटेन की लेबर पार्टी

मोदी PM बने तो उनके साथ काम करने को इच्छुक है ब्रिटेन की लेबर पार्टीलंदन : ऐसे में जबकि सभी ‘एग्जिट पोल’ 2014 के आम चुनाव में भाजपा की जीत दिखा रहे हैं, ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उनके साथ काम करने की इच्छा जतायी है। लेबर पार्टी के कार्यकाल के दौरान ही 2002 के गुजरात दंगों के बाद मोदी पर राजनीतिक बहिष्कार लागू किया गया था।

लेबर पार्टी के अध्यक्ष हेरियट हरमन ने कहा, भारत की सबसे बड़ी उम्मीद होगी उसके शांति और समृद्धि के लोकतांत्रिक जनादेश को पूरा करना। वेस्ट मिडलैंड्स के वार्ले से लेबर सांसद जॉन स्पेलर का कहना है, भारत ने चुना है कि उसका नेता कौन होगा और यदि एग्जिट पोल सही हुए तो, पूरी दुनिया श्रीमान मोदी के साथ काम करेगी, और दुनिया के उस हिस्से में स्थायित्व की स्थापना और भारत में लोगों के जीवनस्तर को उंचा उठाने के लाभ के लिए काम करेगी। गुजरात में 2002 में हुए दंगों के साथ लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार के तहत ही मोदी के साथ कूटनीतिक संबंधों को स्थाई रूप से समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

हालांकि, मोदी के साथ संबंधों को पुनर्बहाल करने के लिए पार्टी हाल में कई प्रस्ताव लायी है। यदि एग्जिट पोल सही हुए तो मोदी ही भारत के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। लेबर फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सांसद बैरी गार्डिनर ने पिछले वर्ष अगस्त में मोदी को आधुनिक भारत का भविष्य विषय पर बोलने के लिए ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में आमंत्रित कर इसकी शुरूआत की थी। ब्रेंट नॉर्थ से लेबर पार्टी सांसद ने तब कहा था, लेबर पार्टी के वरिष्ठ प्रतिनिधियों और नरेन्द्र मोदी के बीच वर्षों के संबंधों का चरमोत्कर्ष है यह आमंत्रण। हालांकि मोदी ने इस अनुरोध को विनम्रता से नकार दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 18:34
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 18:34
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?