उमा ने फिर कहा- मोदी पोपुलर लेकिन अटल से अच्छे वक्ता नहीं

उमा ने फिर कहा- मोदी पोपुलर लेकिन अटल से अच्छे वक्ता नहींज़ी मीडिया ब्यूरो

झांसी: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी नेता उमा भारती ने एक बार फिर कहा है कि वह अपने दिए बयान पर कायम है। उन्होंने कहा कि मैं अब भी अपने दिये बयान पर कायम हूं और मैं अब भी कह रही हूं कि मोदी बेहद लोकप्रिय हैं लेकिन अटल बिहारी वाजपेई जी से अच्छे वक्ता नहीं है।

भाजपा की मुखर नेता उमा भारती ने कहा सोमवार को कहा था कि नरेंद्र मोदी ‘ अच्छे वक्ता नहीं हैं ’ और उन्हें सुनने की जगह लोग उन्हें समर्थन देने के लिए उनकी रैलियों में जाते हैं।

झांसी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी को भाषण देते हुए सुना है ? अटल बिहारी वाजपेयी हमारी पार्टी के बेहतरीन वक्ता हैं। भारतीय राजनीति में उनके भाषण शैली की कोई भी बराबरी नहीं कर सकता। ’ इसी सीट से पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें नामित किया है। उन्होंने कहा, ‘ अगर आप गहराई से आकलन करें तो मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं। लेकिन उन्हें सुनने के लिए लोग उनकी रैलियों में जाते हैं लेकिन आप जानते हैं क्यों ? लोग मोदी की रैलियों में उन्हें सुनने की जगह उन्हें समर्थन देने के लिए जाते है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)






First Published: Tuesday, April 1, 2014, 12:30
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 12:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?