यूपी : चौथे चरण में 31 फीसदी करोड़पति मैदान में

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को होने वाले महासमर मंे 233 में से 73 यानी (31 फीसदी) उम्मीदवाद करोड़पति हैं। करोड़पति प्रत्याशियों की रेस में कांग्रेस सबसे आगे है। राज्य में यह मतदान का चौथा चरण है। इस चरण में 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। अधिकतम संपत्ति वाले शीर्ष उम्मीदवारों में उन्नाव से कांग्रेस की प्रत्याशी अनु टंडन पहले पायदान पर हैं, जिनकी संपत्ति 63 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, झांसी से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रत्याशी अनुराधा शर्मा की संपत्ति 31 करोड़ रुपये से अधिक है। आम आदमी पार्टी (आप) के स्टार प्रचारक और लखनऊ से प्रत्याशी जावेद जाफरी की संपत्ति 26 करोड़ रुपये के पार है।

सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में शिवसेना के झांसी से प्रत्याशी सुनील मैसे की संपत्ति 3,113 रुपये है। जालौन से ऑल हिंद पार्टी के उम्मीदवार गंगा सिंह की संपत्ति 8500 रुपये है। श्रेष्ठतम राष्ट्र पार्टी से लखीमपुर के धरौहरा से उम्मीदवार स्वामी दयाल की संपत्ति 21 हजार रुपये है।

उप्र इलेक्शन वॉच (यूपीईडब्ल्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने लोकसभा चुनाव के लिए उप्र में चौथे चरण के तहत चुनाव लड़ने वाले 233 में से 73 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया। इस अभियान का उद्देश्य देश में मतदाताओं को जागरूक करना है, ताकि वे अपने वोट की कीमत समझें।

दलवार करोड़पति प्रत्याशी : बसपा के 14 में से 13 (93 प्रतिशत), कांग्रेस के 14 में से 13, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 14 में से 12 (86 प्रतिशत), आप के 12 में से पांच (42 प्रतिशत) उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ से अधिक है।

औसत संपत्ति : चौथे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2 करोड़ रुपये है।

औसत संपत्ति दलवार : दलवार उम्मीदवादों की संख्या प्रत्येक उम्मीदवार की औसतन संपत्ति

1. कांग्रेस (14 उम्मीदवार) 7.84 करोड़ रुपये

2. भाजपा (14 उम्मीदवार) 3.04 करोड़ रुपये

3. बसपा (14 उम्मीदवार) 6.14 करोड़ रुपये

4. सपा (13 उम्मीदवार) 6.05 करोड़ रुपये

5. आप (12 उम्मीदवार) 3.32 करोड़ रुपये।
First Published: Friday, April 25, 2014, 11:49
First Published: Friday, April 25, 2014, 11:49
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?