ज़ी मीडिया ब्यूरो लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को 14 लोकसभा सीटों पर छुटपुट घटनाओं के बीच औसत 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि चौथे चरण में औसतन 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ जो वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में चौथे चरण में हुए 47.80 प्रतिशत मतदान के मुकाबले 11.26 फीसदी ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि इस चरण में सीटवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है, धौरहरा में 66.60 प्रतिशत, सीतापुर में 66.40, मिश्रिख में 57.74, उन्नाव में 56.37, मोहनलालगंज में 61.17, लखनऊ में 54.35, रायबरेली में 52.60, कानपुर में 54, जालौन में 55.28, झांसी 70.40, हमीरपुर में 55.60, बांदा में 54.47, फतेहपुर 58.58 तथा बाराबंकी में
63.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
सिन्हा ने बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक लगभग एक करोड़ 12 लाख महिलाओं समेत दो करोड़ 46 लाख 94 हजार 34 मतदाताओं में से 59.06 प्रतिशत वोटरों ने 25485 मतदान केन्द्रों पर कुल 233 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद कर दिया।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के इस चरण के साथ प्रदेश की उन्नाव तथा फतेहपुर विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव भी हुआ। इन सीटों पर क्रमश: 63 और 59 प्रतिशत वोट डाले गये। उन्नाव सीट सपा विधायक दीपक कुमार के और फतेहपुर सीट सपा के ही विधायक सैयद कासिम हसन के निधन की वजह से रिक्त हुई है।
इस बीच, सीतापुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बिसवां थाना क्षेत्र के नउआ बेहड़ स्थित मतदान केन्द्र पर घुसने से रोकने पर रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी धर्मपाल को थप्पड़ मारने के इल्जाम में बिसवां से सपा विधायक रामपाल यादव के खिलाफ भारतीय दंड विधान की सम्बन्धित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मतदान के दौरान उन्नाव तथा सीतापुर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत दो मतदानकर्मियों की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी। उन्नाव में हाजीपुर सेक्टर के मजिस्ट्रेट के तौर पर ड्यूटी कर रहे उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक अभियन्ता बी.एल. शर्मा (59) बसधना मतदान केन्द्र पर निरीक्षण कर रहे थे तभी अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी।
इसी तरह, सीतापुर में शहर के हिन्दू कन्या महाविद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में अल्फाबेट लोकेटर के तौर पर तैनात प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक हरिशंकर शुक्ला (54) की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिन्हा ने बताया कि झांसी लोकसभा क्षेत्र में रक्सा थाने के बामेर गांव के पास कुछ कहासुनी के बाद गांव वालों बसपा उम्मीदवार अनुराधा शर्मा के पुत्र अनिरूद्ध शर्मा की कार पर पथराव किया। इसमें उनकी कार के शीशे टूट गये। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
मतदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, जितिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी.एल. पुनिया के साथ ही भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गयी। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 09:03