यूपी में 11 केंद्रों पर पुनर्मतदान में पडे 94.24% वोट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर बदायूं और फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रों पर आज हुए पुनर्मतदान में आज भारी मतदान हुआ और 94.24 मतदाताओं ने वोट डाले। पिछले दिनों हुए मतदान के दौरान बूथ पर कब्जा जमाने और बडे पैमाने पर गडबडी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने मुजफ्फरनगर बदायूं तथा फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्रों के 11 बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश दिये थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार आज उक्त सभी 11 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ और शांतिपूर्ण वातावरण में 94.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उल्लेखनीय है कि बदायूं और फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के दो भतीजे क्रमश: धर्मेन्द्र यादव और अक्षय यादव चुनाव लड रहे हैं। गत दिनों हुए मतदान में भाजपा ने उक्त क्षेत्रों में बडे पैमाने पर बूथ पर कब्जा जमाने और धांधली के आरोप लगाये थे जिसके बाद चुनाव आयोग ने 11 बूथों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 21:45
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 21:45
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?