चिकबल्लापुर (कर्नाटक) : नरेन्द्र मोदी ने संप्रग सरकार को रिमोट से नियंत्रित और लंगड़ी करार दिया एवं केंद्र में मजबूत एवं स्थायी सरकार की वकालत की। एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस नीत संप्रग की धुंधली तस्वीर पेश करते हुए दावा किया कि कई राज्यों में इसका खाता तक नहीं खुलेगा और कई राज्यों में इसे इकाई अंक में ही सीट हासिल होगी।
मोदी ने एकत्र भीड़ से पूछा, मैं आप सभी लोगों से पूछता हूं कि भारत में आप किस तरह की सरकार चाहते हैं ? क्या आप दिल्ली में लंगड़ी सरकार चाहते हैं? क्या आप बहरी सरकार चाहते हैं ? क्या आप रिमोट से नियंत्रित सरकार चाहते हैं। क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो अस्पताल में बिस्तर पर पड़ी है। संप्रग पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने पूछा, क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो देश को बांटती है। क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो वादे तोड़ती है । क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो देश के युवाओं के भविष्य को बर्बाद करती है ? चिकबल्लापुर से पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारास्वामी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एम. वीरप्पा मोइली चुनाव लड़ रहे हैं और यहां से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री बच्चे गौड़ा हैं ।
मोदी ने कहा, समय की जरूरत है कि हमें दिल्ली में मजबूत सरकार चाहिए। अगर केंद्र में मजबूत सरकार होगी तो हमारी मजबूत प्रतिबद्धता होगी। अगर मजबूत सरकार बनती है तो हम मजबूत कदम उठाएंगे । अगर हम मजबूत कदम उठाएंगे तो देश भी मजबूत बनेगा। मोदी ने कहा, कई राज्य हैं जहां कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पायेगी । किसी भी राज्य में कांग्रेस को दहाई अंक में सीट हासिल नहीं होगी। इस बार कांग्रेस शासित राज्यों में एकल अंक में उसे सीट मिलेगी । प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब आने के एक दिन बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने रिमोट नियंत्रित टिप्पणी की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 17:05