किसानों-गरीबों के प्रति यूपीए बेपरवाह : मोदी

किसानों-गरीबों के प्रति यूपीए बेपरवाह : मोदी बालाघाट (मध्यप्रदेश) : किसानों और गरीबों की दुर्दशा के प्रति कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के बेपरवाह होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह खाद्यान्न को सड़ने दे रही है और उन्हें कौड़ियों के दाम पर शराब निर्माताओं को बेच रही है ताकि अपने हितों को साध सके।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत सरकार पिछले 10 वर्षों के शासनकाल के दौरान सभी मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह (चौहान) मध्यप्रदेश को ‘बीमारू’ राज्य के दंश से बाहर निकाल कर लाए।

केंद्र सरकार के मन में किसानों के प्रति सम्मान नहीं होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि माओवादी और आतंकी हमलों में मारे गए लोगों से अधिक किसानों ने आत्महत्या की।

उन्होंने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि जो अनाज बर्बाद हो रहा है, उसे गरीबों में बांट दिया जाना चाहिए। दिल्ली की सरकार ऐसा करने से इंकार कर रही है और इसकी बजाए उसे सड़ने दे रही है और कौड़ियों के दाम पर शराब निर्माताओं को दे रही है।’

केंद्र पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा, ‘शराब तैयार करो, लोगों को पिलाओ, उन्हें नशे की हालत में रखो ताकि वे सोते रहें और दिल्ली में कारोबार बिना किसी बाधा के चलता रहे।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों के इनके रिकार्ड को देखते हुए ऐसा लगता है कि इनका (कांग्रेस का) नारा ‘मर जवान, मर किसान’ हो गया है।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने केंद्र पर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाने और भारतीय सैनिकों का सिर काटे जाने के बाद यहां आने वाले उनके प्रधानमंत्री को स्वादिष्ट भोजन परोसने का तंज कसा।

उन्होंने कहा, ‘उनके प्रधानमंत्री का यहां आने की इच्छा व्यक्त करना ही भारत का अपमान था।’ शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने सिंचाई सुविधाएं प्रदान की है और राज्य के किसानों को प्राथमिकता दी है।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि माध्यप्रदेश में पिछले 40 वर्ष में जितनी सड़कें बनीं उससे अधिक पिछले 10 वर्ष में बनायी गई हैं। मोदी ने कहा, ‘आज मध्यप्रदेश बीमारू राज्य नहीं है। आप कल्पना कर सकते हैं जब मोदी और शिवराज सिंह चौहान हाथ मिला लेंगे और राज्य के विकास के लिए काम करेंगे तब क्या होगा?’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 17:42
First Published: Friday, March 28, 2014, 17:42
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?