यूपीए की स्थिति कल्पना से अधिक बुरी : उमर

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझानों में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सीटें घटने के जो संकेत आ रहे हैं, वे कल्पनाओं से कहीं अधिक खराब हैं। उन्होंने हालांकि मतगणना प्रक्रिया के आगे बढ़ने के साथ रूझान में बदलाव की उम्मीद जाहिर की। मतगणना के शुरुआती रूझान को देखने के बाद उमर ने ट्विटर पर लिखा कि मैं बुरी स्थिति की कल्पना कर सकता हूं, लेकिन शुरुआती रूझान इससे भी बुरा है। मतगणना प्रक्रिया में रूझान में बदलाव की उम्मीद करता हूं।

संप्रग गठबंधन के उमर एकमात्र ऐसे सहयोगी रहे हैं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की खुली आलोचना की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 11:53
First Published: Friday, May 16, 2014, 11:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?