यूपीए में सिर्फ मनमोहन ही थे ‘सुपर पीएम’ : प्रियंका

यूपीए में सिर्फ मनमोहन ही थे ‘सुपर पीएम’ : प्रियंकाअमेठी: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ‘एक्सीडेंटल पीएम’ होने को लेकर देश में छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में सिर्फ सिंह ही ‘सुपर पीएम’ थे।

प्रियंका ने प्रधानमंत्री के सलाहकार रहे संजय बारू की चर्चित किताब में मनमोहन को ‘एक्सीडेंटल पीएम’ और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘सुपर पीएम’ बताये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा ‘‘सिर्फ मनमोहन सिंह जी ही सुपर पीएम थे।’’ गौरतलब है कि बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में कांग्रेस, मनमोहन और सोनिया के बारे में तमाम तरह के दावे किये गये हैं। बारू ने किताब में लिखा है कि यह कोई रहस्य की बात नहीं है कि सोनिया गांधी ‘सुपर प्राइम मिनिस्टर’ थीं।

प्रियंका फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मुंशीगंज गेस्ट हाउस जाते वक्त रास्ते में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रही थी। सोनिया की मतदाताओं से अपील के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा कि भाजपा चाहे जो कहे लेकिन यहां देश के दिल की लड़ाई चल रही है। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।

प्रियंका अपने सांसद भाई राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार के लिये अमेठी आयी हैं। वह कल अपनी मां सोनिया के प्रचार के लिये रायबरेली जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 13:53
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 13:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?