कानपुर: कानपुर के वर्तमान सांसद और चौथी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज सुबह अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद कहा कि संप्रग एक बार फिर केन्द्र में सरकार बनाने जा रहा है । सुबह 9 बजे तक शहर में करीब 11 प्रतिशत मतदान हुआ ।
केन्द्रीय कोयला मंत्री जायसवाल आज सुबह करीब 8 बजे चकेरी स्थित सरस्वती शिक्षा मंदिर स्थित मतदान केन्द्र गये और अपने मताधिकार का उपयोग किया ।
वोट डालने के बाद जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा ‘मेरा हर बार मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी से होता है और इस बार भी मुकाबला भाजपा से ही है ।’ विपक्षी दलों द्वारा उन पर कई तरह के आरोप लगाए जाने के बारे में पूछने पर जायसवाल ने कहा ‘आरोप लगाने वालों को मैं कई बार चुनौती दे चुका हूं लेकिन आरोप लगाने वाले चाहे भाजपा नेता अरूण जेटली हों या नरेन्न्द्र मोदी हों या मुरली मनोहर जोशी हों.. किसी ने मेरी चुनौती स्वीकार नही की और न ही आरोप साबित कर पाये । चुनाव के समय लोग आरोप लगाते रहते हैं इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता । ’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में एक बार फिर संप्रग की सरकार बनेगी ।
इस बीच, जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक कानपुर शहर में 11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला । कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग मशीन में गड़बड़ियों की शिकायत पायी गयी जिन्हें तुरंत ठीक कर दिया गया । अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नही है । सुबह होने के कारण मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखी जा रही हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 11:16