
मुंबई : लोकसभा चुनाव के बाद संप्रग 3 की सरकार बनने का विश्वास व्यक्त करते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अगर पराजित भी हुए तब भी वह एकजुट रहेगा और कांग्रेस झटके से उबर आएगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने साक्षात्कार में कहा कि सबसे पहले मुझे नहीं लगता है कि चुनाव के बाद यूपीए-3 नहीं आएगा। यह अकेले कांग्रेस की ताकत से नहीं बल्कि अन्य दलों के समर्थन से होगा। अगर राजग सरकार बनती है तब भी संप्रग 100 प्रतिशत एकजुट रहेंगे। राकांपा के दिग्गज नेता ने कहा कि अगर राहुल गांधी लोक सभा चुनाव में प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं तब उन्हें नहीं लगता कि कांग्रेस प्रियंका वाड्रा जैसे किसी नये नेता को तलाशेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अजीब पार्टी है। उसे झटका लगता है और वह इससे उबर जाती है। अगर ऐसी स्थिति आती है (जब कांग्रेस को विपक्ष में बैठना पड़ता है), तब अच्छे नेताओं का दल उनके (राहुल) नेतृत्व में काम करेगा। पवार ने कहा कि राहुल प्रचार अभियान में अच्छा कर रहे हैं, काफी यात्रा कर रहे हैं और चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं लेकिन उन्हें लगता है कि राहुल को सरकार में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वह सरकार में मंत्री के तौर शामिल होते हैं, तब उन्हें अच्छा अनुभव मिलता और लोग उन्हें काम करता देखते। लेकिन मुझे लगता है कि वह इससे वंचित रह गए। डा. मनमोहन सिंह ने उन्हें खुले तौर पर आमंत्रित किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 14:38