वाड्रा मामला: सोनिया-राहुल की चुप्पी पर BJP ने उठाये सवाल

नई दिल्ली : राबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने कहा कि क्या कांग्रेस की आंतरिक राजनीति उन्हें वाड्रा का बचाव करने या कुछ बोलने की अनुमति नहीं देती है ।

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक बहन या बेटी बचाव में आ सकती है लेकिन सास और साला बचाव में नहीं आ रहे हैं । न तो यह पारिवारिक मामला है और न ही भ्रष्टाचार का एक अन्य मामला ।

प्रियंका गांधी कांग्रेस में पदाधिकारी नहीं हैं । भाजपा ने वाड्रा से जुड़े विवादास्पद भूमि सौदों में सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व से स्पष्टीकरण मांगा है । निर्मला ने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक राजनीति :कांग्रेस: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को इस बारे में बोलने या बचाव करने की अनुमति नहीं देती ।

उन्होंने कहा कि इससे जुड़े कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सोनिया और राहुल से हमें कोई जवाब नहीं मिला। निर्मला ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर कायम रहेगी क्योंकि यह बड़ा घोटाला है, जिसकी वजह से राजस्थान और हरियाणा की जनता के साथ अन्याय हुआ है । सच्चाई सामने आनी चाहिए ।

भाजपा ने कल आठ मिनट की एक वीडियो डाक्यूमेंट्री जारी की थी जो वाड्रा के कथित भूमि सौदों पर आधारित थी । इस पर प्रियंका ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा कि वह ऐसे झूठ से डरने वाली नहीं हैं और विध्वंसकारी राजनीति के खिलाफ बोलना जारी रखेंगी । निर्मला ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस और अन्य द्वारा उठाये गये मुद्दों पर बिन्दुवार और व्यापक जवाब दिये हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 13:59
First Published: Monday, April 28, 2014, 13:59
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?