वाराणसी में बीएचयू के बाहर बीजेपी का 'सत्याग्रह' खत्म, मोदी पहुंचे वाराणसी

by Sanjeev Kumar Dubey
वाराणसी में बीएचयू के बाहर बीजेपी का `सत्याग्रह` खत्म, मोदी पहुंचे वाराणसीज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

वाराणसी: बीजेपी नेता अमित शाह और अरुण जेटली की अगुवाई में वाराणसी में हो रहा बीजेपी का धरना यानी सत्याग्रह खत्म हो गया है। यह धरना बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के बाहर लंका गेट पर दिया जा रहा था। दिल्ली में चुनाव आयोग से बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर मिले थे। चुनाव आयोग गुरुवार दोपहर साढ़े चार बजे प्रेस कॉनफ्रेंस इस सिलसिले में करेगा। इस बीच मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं।

वाराणसी में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को रैली की इजाजत नहीं देने से बीजेपी ने यह धरना दिया। तीखी धूप के बावजूद भारी संख्या में बीजेपी समर्थक जुटे।

गौर हो कि वाराणसी के बेनियाबाग में रैली की अनुमति न मिलने और डीएम हटाने की मांग पर बीएचयू के गेट पर भाजपा ने धरना दिया। बीजेपी नेता अमित शाह, नलिन कोहली, अरुण जेटली, लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, अनंत कुमार, रामविलास वेदांती धरने पर बैठे। साथ ही दिल्ली में चुनाव आयोग के सामने रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी सहित बीजेपी के कई नेता धरने पर बैठे। लेकिन चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बीजेपी ने धरना खत्म करने का फैसला किया।

बीजेपी को इस बात से कड़ी आपत्ति है कि अगर राज्य का प्रशासन 10 मई को राहुल गांधी के रोड शो को हरी झंडी दे सकता है, तो फिर मोदी को क्यों नहीं दी गई।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, May 8, 2014, 14:34
First Published: Thursday, May 8, 2014, 14:34
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?