
नई दिल्ली: वाराणसी में मतदान जारी रहने के बीच सोमवार को नरेन्द्र मोदी ने इस तीर्थ नगरी की गंगा जमुनी तहजीब की चर्चा की तथा वोटरों से अपील की कि वे अपने वोटों के जरिये एकता एवं भाईचारे की भावना को प्रदर्शित करें।
वाराणसी से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने अपने वीडियो संदेश के जरिये मां गंगा का आशीर्वाद मांगा और कहा कि इस पवित्र नगरी की समृद्ध परंपरा को बरकरार रखना लक्ष्य होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे चुनाव के अंतिम चरण में उसी उत्साह एवं भावना के साथ मतदान करें, जो अभी तक उन्होंने दिखायी है। काशी के मेरे भाई-बहनों काशी का सम्मान शांति, भाईचारे एवं एकता में है। मोदी ने कहा कि इसी को हम गंगा जमुनी तहजीब कहते हैं। यह बात मतदान में भी झलकनी चाहिए। हम सब एक है। हम सभी को एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए और सबको साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की जीवतंता की सराहना करते हुए कहा कि पश्चिमी देशों को भारतीय लोकतंत्र की सफलता का विश्लेषण करना चाहिए।
भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने कहा कि पश्चिमी जगत को इस बात का भी विश्लेषण करना चाहिए कि क्या कारण है कि करोड़ों लोग इस भीषण गर्मी में इस चुनाव में इतने उत्साह के साथ भागीदारी कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 15:04