वाराणसी के महा-मुकाबले में आज EVM में बंद होगी कई दिग्गजों की किस्मत

वाराणसी के महा-मुकाबले में आज EVM में बंद होगी कई दिग्गजों की किस्मतज़ी मीडिया ब्यूरो

वाराणसी: नौवें चरण में तीन राज्यों की 41 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 18 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं लेकिन सबकी नजरें टिकीं हैं हाई प्रोफाईल वाराणसी सीट पर टिकी है जहां से बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय चुनावी रण में हैं।

इनके अलावा, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य छोटी-छोटी पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं । बड़ी तादाद में निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं जिससे इस प्रतिष्ठित सीट पर उम्मीदवारों की कुल संख्या 42 हो गई है । इस बार वाराणसी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति का केंद्र बन गया है। चुनावी मैदान में उतरे सभी उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए सपनों का सौदागर बन गए हैं।

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले की गवाह बनने जा रही है। इस साल के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक उम्मीदवारों के मामले में भी यह सीट जानी जायेगी जिस पर 42 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है।

वाराणसी में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के अजय राय, बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल और सपा के कैलाश चौरसिया हैं।

भाजपा ने संकेत दिये हैं कि गुजरात की वडोदरा और वाराणसी सहित दो सीटों से लड़ रहे मोदी दोनों सीटों पर जीत मिलने पर वाराणसी सीट का प्रतिनिधित्व बरकरार रख सकते हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, May 12, 2014, 08:56
First Published: Monday, May 12, 2014, 08:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?