वाराणसी : केजरीवाल 23 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

वाराणसी : केजरीवाल 23 अप्रैल को भरेंगे नामांकनवाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां 23 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देने मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस के अजय राय भी मुकाबले में हैं। आप की वाराणसी मीडिया प्रभारी प्रेरणा प्रसाद ने बताया कि केजरीवाल 23 अप्रैल को लहुराबीर चौराहे से रोड शो करते हुए कचहरी तक जाएंगे। कचहरी में उनकी यात्रा समाप्त होगी और उसके बाद वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

केजरीवाल का रोड शो सुबह करीब 8 बजे शुरू होगा। उनकी पदयात्रा में गाड़ियों का काफिला नहीं होगा। केवल एक खुली जीप रहेगी, जिस पर सवार होकर वह नामांकन करने जाएंगे। केजरीवाल के नामांकन को लेकर आप के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रेरणा प्रसाद के मुताबिक, केजरीवाल के नामांकन में आप नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, प्रो.आनंद कुमार, आशुतोष भी मौजूद रहेंगे।

प्रेरणा ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की है कि केजरीवाल के नामांकन में अमेठी से चुनाव लड़ रहे कुमार विश्वास भी पहुंचेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि विश्वास के आने या न आने को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह गुजरात के वड़ोदरा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 16:10
First Published: Monday, April 21, 2014, 16:10
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?