ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार वाराणसी : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मदीवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर निशाना साधा और उसकी कार्यप्रणाली व रवैये पर सवाल उठाए। गौर हो कि निर्वाचन आयोग की ओर से मोदी को भाजपा के पसंदीदा स्थल (बेनियाबाग) पर रैली की अनुमति देने से इनकार किए जाने के बाद भगवा पार्टी की आयोग से तगड़ी ठन गई है।
मोदी ने आज ट्वीट करके चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग निष्पक्षता के साथ काम नहीं कर रहा है। मोदी ने मां गंगा से माफी मांगते हुए कहा कि आज आरती में शामिल नहीं हो पाऊंगा। उन्होंने ट्वीट किया ‘आज आरती नहीं कर पाने के लिए गंगा मां से क्षमाप्रार्थी हूं। चाहता हूं कि ये लोग जानें कि मां का प्यार राजनीति से ऊपर होता है। बीजेपी नेता ने कार्यकर्ताओं से शांति की अपील की और कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता वाराणसी में सत्याग्रह करने के लिए मजबूर हैं।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग को संस्था की तटस्थता की चिंता नहीं है। इसीलिए हमारे कार्यकर्ताओं को सत्याग्रह की राह पकड़नी पड़ी।’ मोदी ने जनसभा की अनुमति से चुनाव आयोग के इंकार का विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने का आग्रह भी किया। प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ता भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि लोगों को कोई परेशानी न हो।
गौर हो कि इस समय पूरा राजनीतिक फोकस दिल्ली से वाराणसी की ओर शिफ्ट कर गया है। नरेंद्र मोदी आज अपने चुनाव अभियान को गति देने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी सीट पर 12 मई को मतदान होना है। मोदी आज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हैलीपैड पर उतरेंगे और एक तरह से रो शो करते हुए सिगरा में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय जाएंगे। रोहनिया (वाराणसी विधानसभा का एक ग्रामीण हिस्सा) में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह बीएचयू पहुंचेंगे। बीजेपी की सहयोगी दल `अपना दल` का रोहनिया में खासा प्रभाव है।
बेनियाबाग में बीजेपी की रैली को जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को अनुमति नहीं दिए जाने के बाद इस रोड शो की योजना तैयार की गई। गौर हो कि मोदी को गंगा पूजन और 150 बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात की भी इजाजत नहीं दी गई थी। हालांकि बाद में जिला प्रशासन ने बेनियाबाग रैली को छोड़ मोदी के शहर में अन्य कार्यक्रमों जैसे गंगा पूजन, बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात आदि को बुधवार रात मंजूरी दे दी। लेकिन भाजपा ने शहर में मोदी के प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि इतने कम समय में कार्यक्रमों की तैयारी नहीं की जा सकती। ऐसे में मोदी गुरुवार को बनारस के ग्रामीण इलाके में रैली को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से बीएचयू स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से पार्टी कार्यालय जाएंगे।
जिला प्रशासन द्वारा बेनियाबाग में रैली की इजाजत न दिए पर बिफरी भाजपा ने चुनाव अधिकारी को फौरन हटाने की मांग की। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने चुनाव अधिकारी पर `पक्षपात` करने का आरोप लगाया। जेटली ने कहा कि वह और अमित शाह गुरुवार को बीएचयू के लंका गेट पास सुबह 11 बजे से सत्याग्रह करेंगे। वहीं, दिल्ली में भी बीजेपी इस प्रकरण के खिलाफ धरना आयोजित करेगी।
गौर हो कि बेनियाबाग में मोदी को रैली की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर बीजेपी ने आयोग पर हमला बोला है। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मोदी को वाराणसी में उनके कार्यक्रमों के लिए अनुमति से इनकार किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करने के भाजपा के फैसले पर ‘हैरानी’ और ‘निराशा’ जताई। भाजपा नेता अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आयोग की ओर से कानून के अनुसार और जमीनी हालात के अनुसार मामले को सुलझाए जाने के प्रयासों के बावजूद प्रदर्शनों की घोषणा की गई है।
First Published: Thursday, May 8, 2014, 09:58