ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: वीएचपी यानी विश्व हिंदू परिषद ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दरवाजा खटखटाया है। वीएचपी ने मोदी पर फिदाईन हमले की आशंका जताई है।
वीएचपी के संरक्षक अशोक सिंघल ने इस बात की आशंका जताई है कि जिस तरह लिट्टे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आत्मघाती हमलावर के जरिए हत्या की थी ठीक उसी तर्ज पर मोदी को निशाना बनाया जा सकता है।
राष्ट्रपति मुखर्जी को सोमवार को लिखे पत्र मे सिंघल ने उनसे नरेन्द्र मोदी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि देश और खासकर मोदी के समर्थक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनपर जानलेवा हमला हो सकता है।
सिंघल ने लिखा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी अलर्ट जारी कर कहा है कि आत्मघाती हमलावर मोदी को निशाना बना सकते हैं। इस अलर्ट के मुताबिक जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाना बनाया गया था, ठीक उसी तरह मोदी पर भी हमला हो सकता है।
गौर हो कि पिछले कुछ सालों से मोदी आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। यह खतरा और तब बढ़ गया जब भाजपा ने उन्हें अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। इंटेलिजेंस ब्यूरो इस बाबत कई बार अलर्ट जारी कर चुका है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 12:58