
कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव कार्यालय को राज्य के आसनसोल में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भाषण की वीडियो सीडी मिल गयी है और इसकी समीक्षा के लिए आज इसे नयी दिल्ली में चुनाव आयोग को भेज दिया गया।
सीईओ कार्यालय में ओएसडी अमित रॉय चौधरी ने सोमवार को कहा, ‘‘हमें आसनसोल में मोदी के भाषणों की वीडियो सीडी मिल गयी है और इसे समीक्षा के लिए फौरन चुनाव आयोग को भेज दिया गया।’’ मोदी ने कल पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में मतदान केंद्र कब्जा होने की शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है और उसे अपने खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 00:04