हिंसक ताकतें सफल नहीं हो पाएंगी : उमर

हिंसक ताकतें सफल नहीं हो पाएंगी : उमर श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि हालांकि उन्हें संदेह नहीं है कि राज्य में चुनावी प्रक्रिया को ‘पटरी से उतारने’ के लिए प्रयास किये जाएंगे, लेकिन हिंसक ताकतों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।

अपने पिता और केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला के द्वारा संबोधित किए जाने वाले चुनावी रैली स्थल के समीप धमाके की आवाज के ठीक बाद उमर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘मुझे बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि चुनावी प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए कोशिश की जायेगी लेकिन ये हिंसक ताकतें सफल नहीं हो पाएंगी।’’

उमर ने ट्वीट किया, ‘‘चुनावी रैली बिना किसी बाधा के चल रही है और पुलिस सुनी गए अवाज के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।’’ उमर ने अपने ट्वीट में कहा कि रैली के आयोजन स्थल पर विस्फोट नहीं हुआ लेकिन कुछ दूरी पर आवाज सुनायी दी।

साथ ही उन्होंने जोड़ा, ‘‘श्रीनगर में डॉ. अब्दुल्ला की चुनावी रैली के आयोजन स्थल पर कोई विस्फोट नहीं हुआ। कुछ दूरी पर आवाज सुनायी दी थी।’’ केंद्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की एक चुनावी रैली के दौरान धमाका सुनकर शहर के खनयार इलाके में अफरातफरी मच गयी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 27, 2014, 16:35
First Published: Sunday, April 27, 2014, 16:35
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?