नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के नोटिस के जवाब में कहा कि वह राजघाट किसी जनसभा के लिए नहीं बल्कि ध्यान एवं आत्मावलोकन करने के लिए गए थे।
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अपने जवाब में अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वह अपने पार्टी के नेताओं के साथ ध्यान एवं आत्मचिंतन करने के लिए राजघाट गए थे। उन्होंने साथ ही कहा कि वहां कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं हुई और कोई जनसभा आयोजित नहीं की गयी।’ दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने मंगलवार को बिना अनुमति के राजघाट में बैठक आयोजित करने के लिए कल केजरीवाल को नोटिस जारी करते हुए आज तक अपना जवाब सौंपने के लिए कहा था।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि वह आगे की कार्रवाई पर फैसला करने से पहले जवाब का विश्लेषण करेंगे। आप ने संपर्क किए जाने पर कहा कि केजरीवाल एक ‘आम आदमी’ के तौर पर राजघाट गए थे और वहां कोई बैठक नहीं हुई थी।
केजरीवाल को उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुलतानपुरी इलाके में एक रोडशो के दौरान एक व्यक्ति ने चांटा मार दिया था जिसके बाद वह राजघाट गए और करीब एक घंटे तक वहां बैठे रहे। वहां उनके साथ मनीष सिसौदिया, गोपाल राय और सोमनाथ भारती समेत पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 00:20