मोदी के लिए वोट करें, बदलाव के लिए वोट करें: आडवाणी

मोदी के लिए वोट करें, बदलाव के लिए वोट करें: आडवाणीअहमदनगर (महाराष्ट्र) : लोकसभा सीट को लेकर नरेंद्र मोदी से रिश्तों में तनाव पैदा होने से जुड़े विवाद को विराम देने के कुछ दिनों बाद सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने यह कहते हुए लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया कि सत्ता में आने पर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

शिवगांव सीट से मौजूदा भाजपा सांसद दिनेश गांधी के लिए प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, ‘‘मोदी के लिए वोट करें, बदलाव के लिए वोट करें’’ (वोट फॉर मोदी, वोट फॉर चेंज)।

आडवाणी ने कहा, ‘‘देश को एक्शन की जरूरत और अपेक्षा है, सिर्फ नारों की नहीं। लिहाजा, मोदी के लिए वोट करें, बदलाव के लिए वोट करें।’’ भाजपा नेता ने कहा कि नर्मदा परियोजना एवं औद्योगीकरण के जरिए तथा हर एक किसान को पानी मुहैया कराकर मोदी ने गुजरात की तस्वीर बदल दी। इसके अलावा उन्होंने बिजली आपूर्ति, शिक्षा, जन वितरण प्रणाली एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार किया।

आडवाणी ने कहा कि चाहे पोखरण परमाणु परीक्षण का मामला हो या बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का, वाजयेपी एवं राजग ने हर प्रतिबद्धता पूरी करने की बेहतरीन कोशिश की। उन्होंने एक बार फिर मनमोहन सिंह को देश का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया।

लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान के सिलसिले में यह आडवाणी की पहली बड़ी रैली थी। पिछले दिनों उनकी सीट को लेकर विवाद पैदा हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 21:47
First Published: Monday, March 31, 2014, 21:47
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?