पवार ने दी खुली धमकी; सुप्रिया को वोट नहीं दिया तो नहीं मिलेगा पानी

पवार ने दी खुली धमकी; सुप्रिया को वोट नहीं दिया तो नहीं मिलेगा पानीज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने बारामती इलाके के कुछ गांवों में मतदाताओं को खुली धमकी दी है कि अगर उन्होंने उनकी रिश्तेदार सुप्रिया सुले के लिए वोट नहीं किया तो गांव को पानी नहीं मिलेगा। पवार का यह बयान किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और चुनाव आयोग को भेज दिया है।

पवार ने यह बयान सूखा प्रभावित मसालवाड़ी गांव में दिया जो बारामती लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। यहां गुरुवार को चुनाव कराए गए हैं। इससे ठीक एक दिन पहल एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बुधवार शाम को ग्रामीणों से बात करते हुए यह बयान दिया है। पवार के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई गई है। बारामती पवार परिवार का गढ़ माना जाता है और शरद पवार की बेटी सुप्रिया यहां से दूसरी बार उम्मीदवार हैं।

मोबाइल में रिकार्ड बयान के मुताबिक आरोप है कि गांववालों ने जब पानी सप्लाई की अपनी मांग को लेकर अजित पवार से सवाल किया तो उन्होंने कहा, `सारा बारामती हमारे साथ है और एक गांव का वोट नहीं मिलने से मेरी बहन हार नहीं जाएगी। मुझे ईवीएम से पता चल जाएगा कि किसने किसे वोट किया है। अगर मुझे पता चला कि मसालवाड़ी ने हमारे खिलाफ वोट दिया है तो याद रखना, गांव को कभी पानी नहीं मिलेगा।`

मालूम हो कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। उनपर यह भी आरोप है कि इसी गांव के सेना के एक जवान ने जब 2006 में किए गए पानी सप्लाई को नियमित करने के वादे को उनसे सवाल किया था तो पवार ने उसे जेल भिजवाने की धमकी दी थी। पिछले ही साल पवार ने पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि अगर पानी नहीं है तो क्या वह डैम में पेशाब कर दें।
First Published: Friday, April 18, 2014, 11:29
First Published: Friday, April 18, 2014, 11:29
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?