मतदाता वाकई ‘उल्लू’ नहीं हैं : जेटली

मतदाता वाकई ‘उल्लू’ नहीं हैं : जेटलीनई दिल्ली : राहुल गांधी की ‘उल्लू’ टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने गुरुवार को कहा कि मतदाता वाकई उल्लू नहीं हैं और वे इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने जा रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने अपने ब्लाग में कहा, ‘जब वे (मतदाता) कांग्रेस के खिलाफ मतदान करते हैं तो वे उल्लू नहीं हैं। पराजय सामने देख कर एक नेता को अपनी शालीनता नहीं खोनी चाहिए। जो लोग कांग्रेस के विरूद्ध मतदान कर रहे हैं, उसकी कुछ वजह होगी।’ उन्होंने कहा, नाराज मतदाता कोई उन चार अक्षरों का शब्द नहीं हैं जैसा कि राहुल ने उनके लिए चुना है।

राहुल ने बुधवार को बिहार के किशनगंज में अपनी चुनावी रैली में कहा था, ‘मोदी जी, हिन्दुस्तान को उल्लू बनाना बंद करो।’ अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता ने अपनी चुनावी डायरी में कांग्रेस उपाध्यक्ष को सलाह दी है कि वह इस बात को स्वीकार कर लें कि जनता कांग्रेस से नाराज है और मतदाता का रुझान नरेन्द्र मोदी की तरफ है।

जेटली ने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में आम भारतीय की चिंता यह है कि कौन स्थिर सरकार दे पाएगा और इसके उत्तर के रूप में भाजपा तथा राजग को लाभ मिल रहा है। तीसरे मोर्चे की संभावना से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि इसका तो अस्तित्व ही नहीं है और कांग्रेस चुनावी दौड़ में बहुत पीछे छूट चुकी है। ऐसे में राजग ही ऐसा एकमात्र विकल्प है जिसके पास सरकार बनाने का वास्तविक अवसर है।

मोदी के एएनआई को दिए इंटरव्यू के हवाले से राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘उन्होंने (मोदी) महत्वपूर्ण टिप्पणी की है कि अगली सरकार सकारात्मक एजेंडा पर चलेगी न कि बदले की भावना पर।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 14:38
First Published: Thursday, April 17, 2014, 14:38
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?