वेस्ट बंगाल : सुबह 10 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में आज सुबह 10 बजे तक 60,33,310 मतदाताओं में से लगभग 29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज इस राज्य में लोकसभा चुनाव का पहला चरण है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया, ‘उत्तर बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के शुरआती तीन घंटों में लगभग 28.79 मतदान दर्ज किया गया।’ गुप्ता ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले कुछ ईवीएम मशीनों को बदला गया था। चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से हुआ।

इन 4 सीटों पर 3 महिलाओं सहित कुल 47 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, भाजपा, बसपा से चार चार प्रत्याशी, माकपा से दो प्रत्याशी तथा आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक से एक एक प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं हैं। अन्य पंजीकृत पार्टियों से 19 अन्य प्रत्याशी और 8 निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं।

चारों लोकसभा सीटों में कुल 60,14,258 मतदाता 7,443 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 31,14,184 पुरूष मतदाता हैं। चुनाव लड़ रहे प्रमुख प्रत्याशियों में जीजेएम समर्थित भाजपा प्रत्याशी एस.एस. अहलूवालिया और तृणमूल कांग्रेस के बाइचुंग भूटिया (दार्जिलिंग संसदीय सीट) हैं।

अलीपुरदौर सीट से आरएसपी के वर्तमान सांसद मनोहर तिर्की और जलपाईगुड़ी से माकपा के महेंद्र राय भी किस्मत आजमा रहे हैं। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग से भाजपा जीती थी जबकि तीन अन्य लोकसभा सीटों पर वाम मोर्चा के प्रत्याशियों ने बाजी मारी थी।

40 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं कर रही हैं। इनमें से 28 कूच बेहार जिले में, 8 जलपाईगुड़ी जिले में और 4 दार्जिलिंग में हैं। जलपाईगुड़ी में 28 आदर्श मतदान केंद्र हैं और कूचबेहार में इनकी संख्या 25 और दार्जिलिंग में 7 है।

मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। इनकी संख्या वर्ष 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में तैनात अर्धसैनिक बलों से दोगुनी है। संवेदनशील इलाकों में वेबकास्टिंग और सीधी निगरानी (लाइव मॉनिटरिंग) की व्यवस्था है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 11:01
First Published: Thursday, April 17, 2014, 11:01
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?