नई दिल्ली : अगली सरकार बनने से पहले भाजपा से नजदीकी बढ़ाने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए राकांपा ने आज कहा कि वह संप्रग में है और संप्रग में बनी रहेगी। इससे एक दिन पहले राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की ‘स्थिर’ सरकार संबंधी टिप्पणी से भाजपा और राकांपा के बीच गठबंधन के बारे में अटकलें लगने लगी थी।
राकांपा प्रवक्ता डी पी त्रिपाठी ने ने कहका कि हम संप्रग में हैं और संप्रग में बने रहेंगे । अगर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार बनेगी तो हम विपक्ष में बैठेंगे। शरद पवार के भाजपा से करीबी बढ़ाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई सवाल ही नहीं है। यह सही नहीं है। त्रिपाठी की टिप्पणी तब आई है जब कल ही प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि देश में स्थिर सरकार बननी चाहिए जो अगले पांच साल निर्णायक ढंग से शासन चलाये उन्होंने कहा था कि देश को आगे बढ़ना है, इसलिए जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 13:25