हम जादूगरी का खेल नहीं खेलते : नरेंद्र मोदी

हम जादूगरी का खेल नहीं खेलते : नरेंद्र मोदीपटना/आरा: लोकसभा चुनाव में गुजरात के वडोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां कहा, `हम जादूगरी का खेल नहीं खेलते बल्कि 10 वर्ष तक केंद्र की सरकार ने `काला जादू` कर कई चीजें गायब कर दी हैं।` बिहार के जहानाबाद, आरा और पटना के विक्रम में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी भाजपा पर जादूगरी खेलने की बात करती हैं, मगर वे न जादूगर हैं और न कोई जादूगरी का खेल खेलते हैं। उन्होंने कहा कि मुद्दा जादूगरी का नहीं, काला जादू का है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो में केंद्र सरकार ने काला जादू से कोयला और नौजवानों का रोजगार गायब कर दिया।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को जहां लक्ष्मी की जरूरत है, वहीं गुजरात को सरस्वती की जरूरत है। ऐसे में अगर दोनों मिल जाएं तो दोनों का कल्याण हो जाए। उन्होंने बिहार से लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि मुझे केवल 60 महीने दीजिए, मैं 60 वर्षो का पाप धो दूंगा। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में कांग्रेस की स्थिति बहुत बुरी हो गई है और कई राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 19:26
First Published: Thursday, April 10, 2014, 19:26
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?