संजय बारू की पुस्तक से कई सवाल उठे हैं : आनंद शर्मा

भोपाल : केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की विवादित पुस्तक की ‘टाइमिंग’ को लेकर कहा है कि उससे (पुस्तक) कई सवाल उठे हैं।

शर्मा ने सोमवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बारू ने यह पुस्तक कुछ इस तरह से लिखी है, मानो वह प्रधानमंत्री सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठकों में व्यक्तिगत तौर पर मौजूद रहते थे अथवा खुद फाइलें लेकर सोनिया गांधी के पास जाते थे।

उन्होंने कहा कि बारू ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) वर्ष 2008 में छोड़ दिया था और वह छह साल बाद देश को बता रहे हैं कि वह जब प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे, तब पीएमओ में क्या होता था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 17:41
First Published: Monday, April 14, 2014, 17:41
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?