सोनिया-इमाम बैठक मामले में शिकायत आने पर लेंगे संज्ञान: संपत

सोनिया-इमाम बैठक मामले में शिकायत आने पर लेंगे संज्ञान: संपतजम्मू : मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग को यदि सोनिया गांधी की दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से मुलाकात के खिलाफ शिकायत मिली तो वह उसका संज्ञान लेगा।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम आमतौर पर ऐसे मामलों में (सोनिया की शाही इमाम से मुलाकात) शिकायत प्राप्त होने पर संज्ञान लेते हैं। हमें उसकी प्रतीक्षा करनी चाहिए। संपत यहां संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की उस मांग के सिलसिले में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे कि एक अप्रैल को सोनिया-इमाम बैठक पर स्वत: संज्ञान लिया जाना चाहिए। संपत ने कहा कि जैसे ही यह (शिकायत) मिलेगी हम निश्चित तौर पर गौर करेंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा ने सोनिया की मुस्लिम नेताओं से उनके वोटों के बंटवारे को रोकना सुनिश्चित करने की अपील पर कल कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया और चुनाव आयोग से कहा था कि वह इस पर स्वत: संज्ञान ले। मुख्य विपक्षी दल ने कांग्रेस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया और सत्तारूढ़ दल को ‘छद्म धर्मनिरपेक्ष’ बताया। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कल कहा था कि यह पूरी तरह से सांप्रदायिक राजनीति की जा रही है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है क्योंकि आप मतदाताओं से धर्म एवं जाति के आधार पर अपील नहीं कर सकते। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग इस अपील पर स्वत: संज्ञान लेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 18:19
First Published: Thursday, April 3, 2014, 18:19
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?