ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब से बैकफुट पर आई कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि देश के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री वाजपेयी थे।
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर कहा कि देश के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे जिन्होंने कंधार के आतंकवादियों को छुड़वाने का काम करवाया। यही नहीं, उनके कार्यकाल में संसद पर हमला हुआ था। झा ने कहा कि गुजरात दंगों के बाद वाजपेयी नरेन्द्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करना चाहते थे, लेकिन अपनी पार्टी के दबाव के आगे नतमस्तक हो गए।
ज्ञात हो कि संजय बारू ने अपनी किताब `द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मैकिंग एंड अनमैकिंग ऑफ मनमोहन सिंह` में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मनमोहन सिंह के अधिकार छीन लिए। वह सुपर प्रधानमंत्री हैं और सिंह केवल रबर स्टैंप की तरह काम करते हैं। संजय बारू यूपीए-1 के कार्यकाल में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे।
झा ने कहा, `करगिल की धोखेबाजी के बावजूद वाजपेयी ने मुशर्रफ को आगरा में रेड कार्पेट से आवभगत किया। यही नहीं, करगिल में 50 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद भी वाजपेयी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गले
लगा रहे थे। गुजरात दंगों के बाद वाजपेयी नरेन्द्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करना चाहते थे, लेकिन अपनी पार्टी के दबाव के आगे नतमस्तक हो गए।
First Published: Monday, April 14, 2014, 17:27