पश्चिम बंगाल: चुनावों में सारदा घोटाला एक बड़ा मुद्दा

कोलकाता : कई करोड़ रुपये का सारदा घोटाला पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में एक बड़ा चुनावी मुद्दा होगा जिसे लेकर कांग्रेस, भाजपा और माकपा जैसे बड़े राजनीतिक दल सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस को घेरने की तैयारी में लगे हैं।

माकपा लाखों छोटे निवेशकों को धोखा देने वाले घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही है। पार्टी पोलितब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य ने इस घोटाले को लेकर राज्य में ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हजारों करोड़ रुपये का घोटाला है। यह धन कहां गया और किसके पास गया? सबका खुलासा हो जाएगा। वह (तृणमूल) सच्चे होने की बात करती है लेकिन यह झूठ की सरकार है।

उन्होंने कहा कि मैं मीडिया में जो रोज देखता हूं उसके आधार पर, यह सरकार ईमानदारी नहीं बल्कि सारदा के प्रतीक के रूप में देखी जा सकती है।. वह दिन दूर नहीं जब यह सरकार गिर जाएगी। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी धनशोधन कंपनियों के बढने को लेकर तृणमूल पर निशाना साधा और कांग्रेस एवं माकपा की तरह सीबीआई जांच की मांग की। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा से यह कहती रही हैं कि पूर्ववर्ती वाम मोर्चा के कार्यकाल में ही इस घोटाले के बीज बोए गए थे।

राज्य सभा सांसद एवं तृणमूल के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि उन्होंने पंचायत, नगर निगम और उप चुनावों ये पहले भी यही मुद्दा उठाया था लेकिन क्या हुआ? तृणमूल जीत गई। बंगाल के लोग समझदार है, वे जानते हैं कि क्या करना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 11:05
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 11:05
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?