जम्मू : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व राज्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को गुरुवार को जम्मू लोकसभा क्षेत्र में मतदान बूथ पर अपनी पहचान साबित करने के लिए कहा गया। आजाद, जोगी गेट इलाके के डीपीएस मतदान केंद्र में अपना वोट देने गए थे, लेकिन पहचान साबित न कर पाने पर पीठासीन अधिकारी ने उन्हें मतदान की अनुमति देने से इनकार
कर दिया।
मामला तब सुलझा जब एक स्थानीय कांग्रेसी नेता ने आजाद की पहचान सुनिश्चित कराई। स्थानीय कांग्रेस नेता ने पीठासीन अधिकारी को बताया कि आजाद जम्मू से पार्टी के जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय स्तर पर एक वरिष्ठ नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने भी कहा कि आजाद राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने उनकी पहचान में कोई संदेह नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 16:12