ज़ी मीडिया ब्यूरो कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुरुवार को बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली कर कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस के शासन से ऊब चुका है। मोदी ने कहा कि देश का कीमती वक्त बर्बाद हो चुका है और केंद्र में हमारी सरकार बनी तो भ्रष्ट लोगों को जवाब देना होगा।
उन्होंने बीजेपी के भारत विजय अभियान के तहत राबर्ट वाड्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने जमीन पर कब्जा किया हो वो भला देश की क्या चौकीदारी करेंगे। मोदी ने कहा कि मजबूत सरकार समय की मांग है। मोदी ने कहा कि कमजोर सरकार से आपके सपने पूरे नहीं होगे इसलिए आप एनडीए सरकार को भारी बहुमत से वोट देकर जिताइए।
मोदी ने कहा कि सरकार बनाने के लिए 300 से ज्यादा कमल खिलाने की जरूरत है। इसलिए आप एनडीए को भारी बहुमत से वोट देकर जिताइए और सरकार बनवाइए। उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस को 60 साल दिए हैं क्या आप हमें 60 महीने भी नहीं दे सकते हैं। मोदी ने कहा कि जिनके हाथ कोयले और भ्रष्टाचार से रंगे हुए हो वो भला शासन क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं शासक बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर आया हूं।
First Published: Thursday, April 3, 2014, 16:18