'जो दंगे कराता है, वह PM कभी नहीं बन सकता'

`जो दंगे कराता है, वह PM कभी नहीं बन सकता`कुल्टी (पश्चिम बंगाल): भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि दंगे कराने वाला’ शख्स भारत का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता ।

यहां एक चुनावी रैली को हिंदी में संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘पैसा देकर प्रचार हो रहा है कि भाजपा का प्रधानमंत्री बनेगा । जो दंगे कराता है, वह प्रधानमंत्री कभी नहीं बन सकता ।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, ‘पैसे खर्च करके और टीवी पर दिखाई देकर वोट नहीं पाए जा सकते । लोग काफी बुद्धिमान हैं और उन्हें पता है कि किसे वोट करना है ।’

भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी करार देते हुए ममता ने कहा, ‘भाजपा हिंदुओं और मुस्लिमों को बांटती है । हम पश्चिम बंगाल में दंगे नहीं होने देंगे । हम शांति से जीना चाहते हैं । हम दंगे कराने वालों को रोकेंगे ।’ ममता ने मोदी पर यह तीखा हमला ऐसे समय में किया है जब मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आ रही हैं कि लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है । (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 20:53
First Published: Friday, April 4, 2014, 20:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?