BJP के गुंडे कर रहे AAP समर्थकों पर हमले : केजरीवाल

BJP के गुंडे कर रहे AAP समर्थकों पर हमले : केजरीवालवाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है। वाराणसी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान केजरीवाल ने उन्होंने अपने और कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे हमलों के पीछे भाजपा का हाथ बताया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडे यह सब कर रहे हैं, लेकिन यकीन दिला दूं कि मैं डरने वालों में से नहीं हूं। वाराणसी में मोदी चुनाव हार रहे हैं इसलिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी के भी चुनाव हारने का दावा किया।

उन्होंने कहा, `नरेंद्र मोदी के लिए हमलोग खतरा बन गए हैं। जिस तरह से बीजेपी के गुंडे व्यवहार कर रहे हैं, पता नहीं चुनाव जीतने के बाद क्या करेंगे?`

गौरतलब है कि आप के संयोजक केजरीवाल वाराणसी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के दौरान कई बार उनके ऊपर भी हमले हो चुके हैं और उनके कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाया गया है तथा उनकी सभाओं में हंगामा किया गया था।

भोजूबीर पंचकोशी मार्ग पर सोमवार को केजरीवाल की सभा के दौरान भाजपा समर्थकों ने हंगामा किया था। भाजपा समर्थकों पर आप की सभा की समाप्ति पर आप कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने व कुर्सियों को आग के हवाले करने का भी आरोप है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, April 29, 2014, 15:52
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 15:52
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?