ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज बड़े ही साफगोई से इस बात को रखा कि भाजपा में अगर कोई प्रधानमंत्री बनेगा तो वह होंगे नरेंद्र मोदी। मोदी के अलावा कोई पीएम बनने के बारे में नहीं सोच सकता, मैं भी नहीं। राजनाथ सिंह पीएम की रेस में ही नहीं है।
ज़ी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा, `प्रधानमंत्री पद के लिए मैं कभी नरेंद्र मोदी को धोखा नहीं दे सकता हूं। भाजपा अगर सरकार बनाती है तो नरेंद्र मोदी उसके प्रधानमंत्री बनने के एकमात्र उम्मीदवार होंगे। दूसरा कोई नहीं।` राजनाथ ने चौधरी से कहा, `जहां तक मेरी बात है तो मेरे लिए प्रधानमंत्री पद के बारे में सोचना महा पाप होगा।`
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 20:01