गैस मूल्य वृद्धि को रोकेंगे हर हाल में : केजरीवाल

वाराणसी : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज लोगों से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि गैस की कीमत बढ़ने से रोकने के लिए वह संसद में ‘अपनी अंतिम सांस तक लड़ेंगे।’

यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘यदि आप हमें संसद भेंजेंगे, तो वे (भाजपा और कांग्रेस) हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे और वे कभी गैस की कीमत बढ़ाने की हिम्मत नहीं करेंगे.. हम अपनी अंतिम सांस तक संसद में लडेंगे, हम अपना जीवन बलिदान कर देंगे लेकिन गैस की कीमत को चौगुना बढ़ने नहीं देंगे।’

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे केजरीवाल ने कहा, ‘यदि आप कांग्रेस या भाजपा के लिए वोट करते हैं, तो गैस की कीमतें बढ़ने के लिए तैयार रहें, इससे आवश्यक वस्तुओं की कीमत में भी वृद्धि होगी.. यहां तक कि सब्जी और फल के दाम भी बढ़ जाएंगे।’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गैस की बढ़ी हुई कीमत को लागू होने से रोकने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, आयोग ने इस निर्णय के लागू होने पर दो महीने का स्थगन लगा दिया है।

अरविन्द केजरीवाल गैस के कीमत की वृद्धि के प्रस्ताव पर बोल रहे थे। उनके अनुसार इससे मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्री को लाभ होगा। उद्योगपतियों, विशेष रूप से गौतम अडानी के साथ मोदी के कथित संबंधों का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘2002 में जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो अडानी का व्यापार करीब 3,000 करोड़ रूपए का था, लेकिन उसके बाद इन वषरें में अडानी समूह 84,000 करोड़ रूपए का हो गया है।’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी की अडानी से मित्रता है और उन्होंने एक रूपए प्रति वर्गमीटर के आधार पर उन्हें और अंबानी को कृषि भूमि दी है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘मोदी के ये होर्डिंग और हेलीकॉप्टर दौरे उनका पक्ष लेने के बदले है।’ उन्होंने कहा, ‘यह गुजरात का विकास मॉडल है.. जहां किसान और लोग तकलीफ झेलते हैं और अडानी और अंबानी लाभ उठाते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 27, 2014, 23:15
First Published: Sunday, April 27, 2014, 23:15
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?