
वाराणसी : अमेठी में नरेंद्र मोदी के प्रचार से राहुल गांधी को कोई चुनौती न मिलने का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का कांग्रेस उपाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘अमेठी में मोदी के प्रचार का कोई असर नहीं होगा।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा ‘मोदी राहुल गांधी के लिए कोई चुनौती नहीं हैं बल्कि भाजपा और मोदी को लगता है कि राहुल उनके लिए चुनौती हैं।’ मोदी 5 मई को अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी के लिए प्रचार करने वाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 09:01