क्या 'पीएम' राहुल हमेशा मम्मी सोनिया की सलाह लेंगे? : अमित शाह

क्या `पीएम` राहुल हमेशा मम्मी सोनिया की सलाह लेंगे? : अमित शाहज़ी मीडिया ब्यूरो

लखनऊ : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी और उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रभारी अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। शाह ने राहुल के अहम फैसले लेने की उनकी योग्यता एवं नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए।

राहुल पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, `कभी उनकी माता कुछ कहती हैं, अब उनकी बहन ने कुछ कहा है। ईश्वर माफ करें, राहुल यदि पीएम बनते हैं तो क्या वह अपनी मम्मी से पूछने जाएंगे कि क्या करना है?`

शाह ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों की शुरुआत से ही दोनों पार्टियां भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर निशाना साधना शुरू किया है। भाजपा ने कांग्रेस पर अर्थव्यवस्था चौपट करने, भ्रष्टाचार की अनदेखी और महंगाई बढ़ाने जैसे आरोप लगाए हैं तो कांग्रेस ने भाजपा को एक व्यक्ति की पार्टी करार दिया है।

शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जिस दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने पीएम की कुर्सी पाने के लिए देश में एक अजीब सी स्थिति उत्पन्न कर दी है।
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 19:09
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 19:09
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?