मोदी का दावा सच साबित हुआ तो सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा: अहमद पटेल

मोदी का दावा सच साबित हुआ तो सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा: अहमद पटेलज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्होंने जो बातें कही है वह बेबुनियाद हैं। पटेल ने कहा कि इंटरव्यू में ऐसा बयान मोदी ने चुनाव में फायदा उठाने के लिए किया है। उन्होंने मोदी पर आरोप लगाया कि वह ऐसा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पटेल ने कहा कि अगर मोदी का दावा सच साबित हुआ तो मैं सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा।

इससे पहले यह बात सामने आई थी कि दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कांग्रेसी नेता अहमद पटेल को कांग्रेस के सबसे अच्छे मित्रों में से एक बताया था। गौर हो कि अहमद पटेल भी गुजरात से ताल्लुक रखते हैं और वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इंटरव्यू के इस हिस्से में नरेंद्र मोदी अहमद पटेल को अपना अच्छा दोस्त बता रहे हैं। हालांकि यह हिस्सा दूरदर्शन ने प्रसारित नहीं किया था।

मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि मेरे पटेल से निजी संबंध थे और चाहता था कि ऐसा ही बना रहे लेकिन अब मेरी बात उनसे नहीं होती। वह मेरा फोन कॉल भी नहीं लेते।

(एजेंसी इनपुट के साथ)




First Published: Friday, May 2, 2014, 13:37
First Published: Friday, May 2, 2014, 13:37
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?