राष्ट्र हित में किसी भी पार्टी से समर्थन मिलने का करेंगे स्वागत: अमित शाह

राष्ट्र हित में किसी भी पार्टी से समर्थन मिलने का करेंगे स्वागत: अमित शाहनई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि एग्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने की संभावना व्यक्त किए जाने के बावजूद राष्ट्र हित में पार्टी किसी की ओर से मिलने वाले समर्थन का स्वागत करेगी। पार्टी के नेता अमित शाह ने दावा किया कि राजग को 290 से 305 लोकसभा सीटों पर विजय मिलेगी। इनमें से 50 से 55 सीट उत्तर प्रदेश में मिलेंगी जहां के वह पार्टी प्रभारी हैं।

शाह ने संवाददाताओं से कहा, हमने 272 प्लस सीट पाने का लक्ष्य रखा था और हम इसे पा रहे हैं। कोई दल, जिसके पास यदि एक भी सांसद है और वह हमें समर्थन देना चाहता है तो हम राष्ट्र हित में उसका स्वागत करेंगे। यह पूछे जाने पर कि भाजपा ने क्या संभावित सहयोगी दलों से संपर्क किया है, उन्होंने इसका उत्तर देने से इंकार कर दिया। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने भी हाल में कहा था कि बहुमत पाने के बाद भी सहयोगियों से समर्थन लेने के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं।

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, पार्टी का संसदीय बोर्ड निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई है और वह ही फैसला करेगा।

(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 20:24
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 20:24
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?