बीजिंग : चीन ने आज उम्मीद जताई कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार के तहत भारत के साथ संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उसने कहा कि वह द्विपक्षीय सबंध को विकसित करने को अधिक महत्व देता है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन भारत की नयी सरकार के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है ताकि उच्च स्तरीय दौरों को कायम रखा जा सके, सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत किया जा सके एवं उच्च स्तर की साझेदारी को उन्नत बनाया जा सके।
चीन-भारत के संबधों में निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान की तारीफ करते हुए हुआ ने कहा कि चीन दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने में अपनी निष्ठा तथा कांग्रेस पार्टी के योगदान को भी काफी महत्व देता है। उन्होंने कहा, चीन-भारत संबंधों को बढ़ावा देने में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रयासों को चीनी जनता से काफी सम्मान मिला।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 23:36